जमीनी विवाद में तेजाब से हमला करने के आरोप में एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के एकमा थानान्तर्गत तेजाब से हमला करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को एकमा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम एकमा बाजार हनुमान मंदिर के पास जमीनी विवाद को लेकर अपने सगे बड़े भाई अमित प्रसाद के द्वारा सुनिल प्रसाद के उपर जान से मारने की नियत से तेजाब डाल कर हमला किया गया है। उक्त सूचना पर एकमा थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुँच कर पीड़ित को पी०एच०सी० एकमा भेजा गया। जिनके बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा रेफर किया गया। इस संबंध में पीड़ित के पत्नी ममता देवी, ग्राम- एकमा बाजार, थाना- एकमा, जिला- सारण के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा थाना कांड सं0-349/24, दिनांक-28.09.24, धारा-126 (2)/115(2)/124 (2)/109 बी०एन०एस० दर्ज कर 01 अभियुक्त अमित प्रसाद, पिता भरत प्रसाद, ग्राम एकमा बाजार, थाना एकमा, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।