सख्त पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं पूर्णिया आईजी शिवदीप लांडे।
पूर्णिया (बिहार): सीमांचल में अपराध पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी अब तेज तर्रार आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को सौंपी गयी है, जो पूर्णिया रेंज के आइजी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर चुके हैं।
सख्त पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं शिवदीप लांडे।
गौरतलब है कि शिवदीप लांडे बिहार के पटना, अररिया, पूर्णिया व मुंगेर जिलों में एसपी रह चुके हैं। पटना में एसपी (मध्य क्षेत्र) रहते हुए शिवदीप लांडे काफी लोकप्रिय रहे. महाराष्ट्र निवासी शिवदीप लांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर से बिहार लौटे और डीआइजी व बाद में प्रमोट होकर आइजी बने। पटना में शिवदीप लांडे ने मनचलों पर इस कदर नकेल कसी थी कि उनकी प्रशंसा छात्राएं व उनके अभिभावक खूब करते. छात्राएं फोन या एसएमएस के जरिए उन्हें अपनी समस्या बतातीं और लांडे उसका निवारण करवाते। वहीं मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी उन्होंने अपना प्रभाव दिखाया। रोतहास में वो खुद जेसीबी चलाकर एक्शन में दिखे थे। अब सीमांचल में अपराध पर लगाम लगाने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है।