बाढ़ अपडेट: टूटा भट्ठा गाँव का बांध, कई सौ एकड़ भूमि का फसल डूबा!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: पिछले चार दिनों के भीतर सरयू नदी के जलस्तर में अचानक हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण दाहा नदी के तट पर स्थित मांझी प्रखण्ड के महम्मदपुर, ज्ञानीछपरा, भट्ठा, रेवल, मैनपुरवा तथा मुबारकपुर में नदी किनारे लगी कई सौ एकड़ भूमि में मक्का अरहर धान तथा सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। इधर महम्मदपुर भट्ठा नरवन कटोखर होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर भट्ठा गाँव के समीप रोड पर पानी चढ़ गया है, जिसके आवागमन बाधित होने के कगार पर है।
![]() |
भट्ठा गाँव के समीप बांध पर चढ़ा पानी। |
ग्रामीणों की माने तो अगर ऐसे ही नदी में लगातार एक से दो दिन में बढ़ोतरी होती है तो गाँव के लोगो को पलायन करने जैसी स्थिति उतपन्न हो जाएगी। इधर बुधवार की देर रात भट्ठा गाँव के बांध में काफी पानी का दबाब होने के कारण बांध टूट जाने से कुछ ऊपरी इलाके की भी धान तथा सब्जी की फसल डूब कर नष्ट हो गई। बांध टूटने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे मांझी के सीओ सौरभ अभिषेक तथा बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर विभागीय टीम तथा ग्रामीणों के सहयोग से बांध को बांधा गया।