देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के दिघवारा थानान्तर्गत एक अभियुक्त को देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को दिघवारा थाना गश्ती टीम के द्वारा मधुकन चेक पोस्ट के पास वाहन चेक किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गश्ती टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति की जाँच एवं तलाशी ली गयी। तलाशी एवं पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में कई छिनतई की घटना में संलिप्त रहने की बातें कही गई एवं इनके निशानदेही पर एक देशी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया एवं सुनील कुमार, पिता निहोरा राय, सा० शिवपुर, थाना सोनपुर, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।
इस सन्दर्भ में में दिघवारा थाना कांड संख्या 333/24 दिनांक 13.09.24 धारा - 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पूर्व के छिनतई की घटना में संलिप्त अभियुक्त के अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष दिघवारा थाना, प्र०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार दिघवारा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।