लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान: मुखिया पुष्पा देवी ने ठेला व ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत रविवार को मांझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी ने ठेला व ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त मौके पर उन्होंने बताया कि पंचायत में डोर टू डोर कचरा का उठाव स्वच्छता कर्मी करेंगे। पंचायत के कुल चौदह वार्डो में एक-एक ठेला और एक ई रिक्शा का वितरण किया गया है, जिसके माध्यम से सभी घरों से निकले ठोस एवम तरल कचरा का रोज उठाव किया जायेगा और उसके बाद स्वच्छता कर्मी ठेला के माध्यम से पंचायत में बने कचरा घर में डालेंगे। इसके लिए लोगों के प्रत्येक घरों पर दो-दो डस्टबिन लगाए जायेंगे, जिसमें लोग गीला और सूखा कचरा डालेंगे।
उन्होंने कहा कि पंचायत को स्वच्छ और निर्मल बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इसके लिए सभी को पहल करना पड़ेगा। हरि झंडी दिखाने के पहले सभी स्वच्छता कर्मियों को ठेला, ड्रेस टोपी, ग्लब्स, मास्क, जूता आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय, बीडीसी मुन्ना अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि श्रीनिवास पाण्डेय, चंदन मिश्रा, अजय सिंह, ब्रजेश सिंह, विनय सिंह, हेमनारायण सिंह, संजीव कुमार सिंह, राकेश शर्मा, चंदन कुमार यादव, छोटे लाल प्रसाद, राजू राम, गणेश यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।