शहर के बीचों बीच मंदिर से नागदेवता की मूर्ति की चोरी!
सारण (बिहार): शहर के बीचों बीच एक मंदिर से नागदेवता की मूर्ति की चोरी की घटना सामने आई है।
इस संबंध में बताया जाता है कि भगवानबाजार थानाध्यक्ष को गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई कि भगवानबाजार स्थित बाबा बटूकेश्वर नाथ मंदिर में मूर्ति की चोरी हुई है। उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए भगवानबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल की जांच की गई। घटनास्थल के जांच के क्रम में पाया गया की मंदिर में नाग देवता के मूर्ति की चोरी हुई है।
वहीं इस संबंध में मंदिर के पुजारी पं० ध्रुव कुमार मिश्रा 'मुन्ना बाबा' ने बताया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा नागदेवता की चोरी कर ली गई है। पुजारी के लिखित आवेदन के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड संख्या-475/24 दिनांक 12.09.24 धारा-303 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उक्त अपराधी को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की अग्रतर कारवाई की जा रही है।