हत्याकांड में नामजद युवक गायब, क्षतिग्रस्त हालत में मिला बाइक, हत्या की आशंका!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: यूपी तथा बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले एनएच 31 पर माँझी घाट पर सरयु नदी के ऊपर बने जयप्रभा सेतु पर लावारिस तथा क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ी काले रंग की पैशन प्रो बाइक गुरुवार की देर शाम बैरिया थाना पुलिस ने बरामद की है। बरामद बाइक माँझी थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज गाँव निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र बीर बहादुर उर्फ करण कुमार की बताई जाती हैं।
उधर करण कुमार के भाई बिपिन बिहारी प्रसाद ने शुक्रवार को बैरिया थाना में एक आवेदन देकर अपने भाई के लापता होने के पीछे अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर उसे सरयु नदी में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है।
बैरिया पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे वह अपनी पैशन प्रो बाइक लेकर माँझी चट्टी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात्रि आठ बजे रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा निवासी एवम करण के दोस्त विकास कुमार ने फोन करके परिजनों को बताया कि करण की बाइक जयप्रभा सेतु पर क्षतिग्रस्त व लावारिस हालत में खड़ी है तथा उसका मोबाइल बन्द बता रहा है। बाद में सूचना पाकर चांद दियर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी बाइक को उठाकर अपने साथ लेते गए। लगभग 24 घण्टे बाद भी लापता युवक का सुराग नही मिलने तथा मोबाइल बन्द रहने के कारण परिजन हताश व परेशान हैं। पीड़ित की तहरीर पर बैरिया थाना पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है।
हत्याकांड में नामजद है लापता युवक करण
17 फरवरी 2019 की रात माँझी थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज गाँव निवासी धुरन्धर चौधरी की अपराधियों द्वारा गला रेत कर की गई निर्मम हत्या के मामले में बीर बहादुर उर्फ करण को भी नामजद कर माँझी थाना पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। हालाँकि छह माह बाद न्यायालय ने उसे जमानत दे दी थी। तब से वह मेडिकल के परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लावारिस हालत में बाइक बरामद होने तथा परिजनों द्वारा जताई गई हत्या की आशंका के मद्देनजर सीमावर्ती दोनों प्रदेशों की पुलिस हरकत में आ गई है।