महिला के साथ दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के रिविलगंज थानांतर्गत एक महिला के साथ दुष्कर्म कारित करने वालों पर त्वरित करवाई करते हुए सारण पुलिस द्वारा दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को रिविलगंज थानान्तर्गत मठिया में एक महिला के साथ उसके प्रेमी द्वारा जबरदस्ती / प्रलोभन देकर दो अन्य सहयोगियों के द्वारा बलात्कार की घटना कारित की गई। इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर रिविलगंज थाना कांड संख्या 257/24, दिनांक 31.08.2024, धारा-126(2)/ 115(2)/ 64(1)/3(5) BNS एक्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त झुन्ना राय उर्फ मन्ना राय, पिता-हकरू राय और मकई राय, पिता गजोधर राय दोनों साकिन- नया बस्ती मासूमगंज, थाना भगवानबाजार, जिला सारण को गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है।
इस दौरान पु०अ०नि० सुभाष कुमार पासवान थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, प्र०पु०अ०नि० मणिकांत, सुशील पासवान, संतोष कुमार, रविरंजन कुमार, विनीत कुमार, संटू कुमार, चालक दीपक कुमार पासवान मौजूद रहे।