दुर्गापूजा में युवाओं पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के दाऊदपुर थाना में मंगलवार को दुर्गापूजा को लेकर एक शांति समन्वय समिति की बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी नवलेश कुमार ने किया।
इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। वहीं थाना प्रभारी ने सभी से अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा में शांति बहाल रखने का अपील करते हुए कहा कि पूजा में गड़बड़ी करने वाले युवाओं पर पैनी नजर रखी जायेगी। वहीं चौकीदारों को अपने अपने डिप्टी पर चौकसी बरतने का सख्त निर्देश दिया।
उक्त मौके पर मुखिया राजेश पांडे, मुखिया अभिषेक सिंह, राजद नेता गुडडू कुमार फौजी सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।