एनएसएस के तीनों यूनिटों ने चलाया स्वच्छता अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर- दाउदपुर के परिसर में सोमवार को एनएसएस के तीनों यूनिटों द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ केपी श्रीवास्तव के निर्देशन एवं एनएसएस यूनिट के पदाधिकारी डॉ संजय कुमार एवं डॉ चन्द्रभान राम के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को गांव- गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में हीं स्वच्छ समाज एवं राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। स्वच्छता को अपने जीवन में अनिवार्य रूप में स्वीकार करना चाहिए। डॉ संजय कुमार ने कहा कि आस- पास एवं अपने परिवेश की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं डॉ चन्द्रभान राम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए गली- मुहल्लों से लेकर बड़े- बड़े कस्बों में रहने वाले लोगों में जागरूकता होनी चाहिए। इस अभियान में डॉ स्वर्गदीप शर्मा, प्रो. डॉ आफताब आलम, डॉ शेखर कुमार समेत बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर स्वच्छता से सम्बन्धित विभिन्न यरह के कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलता रहेंगे।