बाइक सहित दो अपराधी गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के जीरादेई में एक बाइक सहित दो अपराधी गिरफ्तार। जीरादेई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से दो अपराधी को पुलिस ने अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार की है। इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी बिट्टू खान व ठेपहा स्टेशन टोला गांव निवासी नीलम पांडेय के रूप में हुई है। दोनों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों अपराधी की अलग-अलग थाना क्षेत्र में अनेकों मामला दर्ज है। दोनों का आपराधिक इतिहास भी है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई है।