बुलेट मोटरसाईकिल चोरी कांड का हुआ उद्धेदन! एक अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत बुलेट मोटरसाईकिल चोरी के कांड का उद्धेदन कर एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को करीब 02:00 बजे अप० में मुफ्फसिल थानान्तर्गत टाटा मोटर शोरूम छपरा के पास खड़ी एक बुलेट गाड़ी को एक युवक द्वारा मास्टर की से उक्त बुलेट गाड़ी को स्टार्ट कर ले भागा। इस संबंध में वादी द्वारा डायल-112 को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बुलेट गाड़ी को चोरी किये हुए युवक के साथ बरामद किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल कांड सं0-536/24 दिनांक-31.08.2024 धारा-317(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः
रजत विनायक उम्र-20वर्ष, पिता श्याम नारायण ठाकुर, साकिन उमानगर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण।