अब नही रहे मुन्ना बाबा! क्षेत्र में शोक!
सड़क दुर्घटना में घायल होकर थे इलाजरत!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत।
बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में जख्मी माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी मुन्ना पाण्डेय की बीती रात्रि पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद गाँव में मातम का माहौल पसर गया। शुक्रवार को शव पहुँचने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बताते चलें कि विगत 31 अगस्त को छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर दरौंदा थाना क्षेत्र के लीला साह के पोखरा के समीप बाइक व ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था। मिली जानकारी के पटना में इलाजरत बाइक सवार दूसरे जख्मी शामू ओझा अब खतरे से बाहर बताए जाते हैं।