बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगा मेडिकल कैंप, हुआ एंटी लार्वा साइडल का छिड़काव!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जिले के माँझी प्रखंड के इमादपुर में बाढ़ का पानी कम होने से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ने के संसय को लेकर, माँझी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गई है। प्रखण्ड क्षेत्र के बिनटोलिया में राहत और बचाव के लिए पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है।
इस संबंध में माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि इमादपुर बिनटोली में बाढ़ से प्रभावित जगहों पर कीचड़ और जल जमाव से संक्रामक रोग न फैले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। जल जमाव वाले स्थानों पर मच्छर जनित बीमारी डेंगू, मलेरिया आदि के फैलने की आशंका अधिक होती है। लिहाजा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा साइडल का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को स्वच्छता के लिये प्रभावित ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया। एक हफ्ते से मेडिकल टीम के दो सीएचओ प्रियंका चदौलिया और सीएचओ अभिषेक उपाध्याय के साथ एएनएम वंदना कुमारी कैम्प किये हैं। उसके बाद मेडिकल कैम्प आयोजित कर स्वास्थ्य जाँच कर निशुल्क दवा भी दिया गया।इस अवसर पर बीसीएम विवेक ब्याहुत, बीएचएम राम मूर्ति सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।