देशी व विदेशी शराब के साथ 8 लोग गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के मकेर थाना, मांझी थाना, गड़खा थाना, नयागांव एवं भेल्दी थानान्तर्गत कुल-277 लीटर देशी शराब एवं कुल-13.5 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 08 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में-मंगलवार को मकेर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर नाव से देशी शराब का खेप लेकर रेवा घाट कि ओर आ रहे है। उक्त सूचना के आधार पर रेवा घाट पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया है। छापामारी के दौरान 155 ली० देशी शराब के साथ 05 गैस सिलेंडर बरामद किया। साथ ही 1. साधु सहनी, पिता स्व० जलंधर संहनी, साकिन- मुरहिया हसनपुरा, थाना मकेर, जिला सारण 2. कमलेश कुमार, पिता सिंधु राय, साकिन बाघकोल लगुनिया, थाना मकेर, जिला सारण को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में मकेर थाना कांड संख्या 233/24, दिनांक 10.09.2024, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं सोमवार को मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति भभौली बाँध से धोरहट के तरफ शराब ले आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर धोरहट शिव मंदिर पहुँच कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 10 ली० देशी शराब के साथ 1. जितेन्द्र पासाद, पिता जंगली प्रसाद, साकिन चेफुल 2. मिथलेश कुमार चौधरी, पिता- भरत चौधरी, साकिन-धोरहट दोनों थाना मांझी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में मांझी थाना कांड संख्या-291/24, दिनांक 09.09.2024, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को गड़खा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर शराब लेकर ग्राम मिठेपुर के रास्ते सिरसा की ओर जा रहा है, और 02 व्यक्ति उसका सहयोग कर रहे है। उक्त सूचना के आधार पर ग्राम कदना बाजार पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। चेकिंग के दौरान 70 ली0 देशी शराब के साथ 02 मोटरसाईकिल जप्त किया। साथ ही 1 तेजु कुमार, पिता-पुनित भगत 2. अमरजीत कुमार, पिता लक्ष्मण भगत 3. सुमित कुमार, पिता- टुटुन भगत सभी साकिन कोरेयाँ, थाना मेल्दी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में गड़खा थाना कांड संख्या- 573/24, दिनांक 09.09.2024, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब
तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि सोमवार को नयागांव थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वजितपुर के रास्ते मोटरसाकिल से शराब ले कर एक व्यक्ति अपने घर की तरफ जा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर ग्राम वाजितपुर पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। चेकिंग के दौरान 13.5 ली० विदेशी शराब जप्त किया। इस संदर्भ में नयागांव थाना कांड संख्या 71/24, दिनांक- 10.09.2024. धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं सोमवार को भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लगनपुर में कशमीर मांझी, पिता- मिथलेश मांझी, थाना भेल्दी, जिला सारण अपने घर के पिछे शराब बेच रहा है। उक्त सूचना के आधार पर ग्राम लगनपुर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के दौरान 42 ली० देशी शराब बरामद किया साथ ही 1. कशमीर मांझी, पिता- मिथलेश मांझी, साकिन लगनपुरा, थाना भेल्दी, जिला सारण को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या- 295/24, दिनांक 09.09.2024, घारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. साधु सहनी, पिता स्व० जलंधर संहनी, साकिन मुरहिया हसनपुरा, थाना मकेर, जिला- सारण। 2.
कमलेश कुमार, पिता सिंधु राय, साकिन बाघकोल लगुनिया, थाना मकेर, जिला- सारण।
3. जितेन्द्र पासाद, पिता जंगली प्रसाद, साकिन घेफुल, थाना मांझी, जिला सारण। 4. मिथलेश कुमार चौधरी, पिता भरत चौधरी, साकिन धोरहट, थाना मांझी, जिला सारणं।
5. तेजु कुमार, पिता-पुनित भगत, साकिन कोरेयाँ, थाना भेल्दी, जिला- सारण। पिता लक्ष्मण भगत, साकिन कोरेयाँ, थाना भेल्दी, जिला सारण।
6. अमरजीत कुमार, 7. सुमित कुमार, पिता टुटुन भगत, साकिन कोरेयाँ, थाना भेल्दी, जिला- सारण ।
8. कशमीर मांझी, पिता मिथलेश मांझी, साकिन लगनपुरा, थाना भेल्दी, जिला- सारण।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी शराब 277
लीटर 2. विदेशी शराब-13.5 लीटर 3. मोटरसाईकिल-02, 4. नाव-01, 5. गैस सिलेंडर-05
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-
. पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, स०अ०नि० विकाश कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी।
1 2. पु०अ०नि० अमित कुमार राम थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० वालमिकी प्रसाद यादव एवं थाना के अन्य कर्मी।
3. पु०उ० ईशा गुप्ता (प्रशि०) थानाध्यक्ष गड़खा थाना, स०अ०नि० प्रेमनंद सिंह एवं थाना के अन्य कर्मी।
4. पु०अ०नि० कृष्ण कुमार शर्मा थानाध्यक्ष नयागांव थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
5. पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाध्यक्ष भेल्दी थाना एवं पी०टी०सी० संतोष कुमार शर्मा एवं थाना के अन्य कर्मी।