पिछले 75 सालों से गरीबी हटाने का शोर!
सतत विकास लक्ष्य के तीन लक्ष्यों शून्य गरीबी,शून्य भुखमरी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के तहत चल रहे 2030 का भारत अभियान के अंतर्गत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम )पार्टी के सदस्य इम्तियाज जलील से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि कैसे राष्ट्र में हर वर्ग का व्यक्ति अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकता है और कैसे गरीबी और भुखमरी जैसी समस्याओं को प्रभावी ढंग से खत्म किया जा सकता है। इस वीडियो में जानें कि उन्होंने कैसे भारत की इन समस्याओं के समाधान और लक्ष्यों की प्राप्ति के बारे में बताया है।