शिक्षा शिल्पी राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2024 में सम्मानित हुए शिक्षक महेश प्रसाद शर्मा!
✍️संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
नई दिल्ली: एम. डी. एजुकेशन सोसायटी सरायपाली एवं श्री मौनतीर्थ हिंदी विद्यापीठ के सँयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा शिल्पी राष्ट्रीय सम्मान समारोह का वर्चुअल कार्यक्रम श्री मौनतीर्थ उज्जैन मध्यप्रदेश के पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई जी के मुख्य आतिथ्य, सहायक निदेशक केंद्रीय हिंदी निदेशालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली की अध्यक्षता एवं ओद्योनिकी एवम वानिकी विश्वविद्यालय शिमला हिमाचल प्रदेश की विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समस्त अतिथि गण वर्चुअल रूप से मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगान एवं देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवम माननीय प्रधानमंत्री जी के शिक्षकों के प्रति रिकार्डेड सन्देश से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. सुमनभाई, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ दीपक पांडेय विशिष्ट अतिथि डॉ वी. के शर्मा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री हलधर नाग उपस्थित रहे। 1089 प्रविष्ठियों में से प्रावीण्यता के आधार पर 03 शिक्षकों का चयन कर शिक्षा शिल्पी राष्ट्रीय गौरव सम्मान एवं 11 शिक्षकों का चयन शिक्षा शिल्पी राष्ट्रीय सम्मान की मानद उपाधि के अलंकरण से अलंकृत किया गया।
दहलवाड़ा मध्यप्रदेश से सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक महेश प्रसाद शर्मा को शैक्षणिक चेतनशीलता, शिक्षा गुणवत्ता, साक्षरता वृद्धि, व्यक्तित्व विकास, बेहतर अध्यापन तथा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका के लिये शिक्षा शिल्पी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। यह बहुत गर्व की बात है और श्री महेश प्रसाद शर्मा जी आने वाले शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।