उर्दू भाषी के लिए 19 सितंबर को होगा उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिला पदाधिकारी सारण, श्री अमन समीर के निर्देश के आलोक में प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण, छपरा के सभागार में उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता का अयोजन किया जायेगा।
उर्दू निदेशालय, मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग, बिहार के तत्वाधान में मैट्रिक/ समकक्ष, इंटर / समकक्ष, स्नातक/ समकक्ष स्तर के उर्दू भाषी छात्र छात्राओं के लिये उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया है। विजेता प्रतिभागियों को निर्धारित राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय:-
मैट्रिक या समकक्ष के लिए तालीम की अहमियत (या) नज्म और रुबाई: तारीफ व तौजीह
इंटर या समकक्ष के लिए उर्दू ज़बान की अहमियत (या) फन अफसाना निगारी: एक जाएजा
स्नातक या समकक्ष के लिए उर्दू गज़ल की लोकप्रियता (या) नाबल निगारी : आगाज व इरतका रखा गया है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं जिला उर्दू भाषा कार्यालय सारण, छपरा से प्रतियोगिता हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त कर अपने -अपने विद्यालय,महाविद्यालय एवं मदरसों से अग्रसारित कराकर दिनांक 15 सितंबर 2024 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को निर्धारित राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा