महाबिरी जुलूस के दौरान 14 डीजे जप्त!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): एम एच नगर थाना पुलिस ने डीजे किया जप्त। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना पुलिस द्वारा 14 डीजे जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंध के बाद उसरी महाबिरी जुलूस के दौरान डीजे बजाने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भगवानपुर और अरंडा से कुल 14 डीजे मशीन जप्त किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।