स्कूल से लाउडस्पीकर का यूनिट चोरी!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रकौली गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित ऊ• मा• विद्यालय से बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के छत पर बंधे चार लाउडस्पीकर का यूनिट चोरी कर लिया गया है। इस आशय की जानकारी विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रशांत सिंह रघुनाथपुर थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 9 सितंबर की सुबह प्रार्थना के वक्त जब लाउडस्पीकर नही बजा तो कुछ खराबी होना जानकर सुबह में छोड़ दिया गया। लेकिन जब दोपहर में लाउडस्पीकर को ठीक कराने की कोशिश की गई तो पाया गया की लाउडस्पीकर में लगने वाला यूनिट ही गायब है।