पुलिस ने किया 130 लीटर देसी शराब बरामद!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के चैनपुर थाना के चैनपुर बाजार स्थित खालका बाजार से पुलिस ने 130 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। वहीं बताया जाता है कि धंधेबाज मौके पर शराब व मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया। पुलिस धंधेबाज की पहचान करने में जुट गई है।