राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु राजस्व कैंप का हुआ आयोजन!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड के जगदीशपुर में राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु सोमवार को राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में राजस्व से संबंधित कार्यों का स्थल पर ही निष्पादन किया गया। शिविर में आधार सेंडिंग राजस्व लगान वसूली एलपीसी निर्माण, ऑनलाइन दाखिल खारिज परिमार्जन, भूमि की मापी, लाभुकों के लिए भूमि सर्वेक्षण भू-अतिक्रमण से संबंधित मामले, भू-विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन हेतु आवेदन लिए गए। यह कैंप संबंधित पंचायत के राजस्व हल्का कार्यालय एवं पंचायत भवन में आयोजित किया गया है।
हसनपुरा 50 महिलाओं का हुआ प्रसव पूर्व जांच।
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 50 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई।