माँझी में जन सुराज के राज्य कमेटी के लिए 101 सदस्यों की हुए घोषणा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जिले के माँझी सारण जन सुराज जिला कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित कर जन सुराज के राज्य कमेटी के लिए 101 सदस्यों की घोषणा की गई। 101 सदस्यों में माँझी से तीन सदस्य में उदय शंकर सिंह, केशव सिंह, एवं खुर्शीद नैय्यर के नाम की घोषणा की गई। वहीं सभी को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर उदय शंकर सिंह ने कहा कि जन सुराज का संगठन बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। बिहार की जनता जन सुराज को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है।