सिपाही भर्ती परीक्षा में संलिप्त एक और सॉल्वर गैंग का सदस्य गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सिपाही भर्ती परीक्षा में संलिप्त एक और उदय ओझा सॉल्वर गैंग के सदस्य को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में संलिप्त सॉल्वर गैंग के विरूद्ध दर्ज भगवान बाजार थाना कांड सं0-405/24, दिनांक 07.08.24, धारा-318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2) /61(2) बी०एन०एस० के अग्रत्तर अनुसंधान के क्रम में कल दिनांक- 27.08.24 को गुप्त सूचना के आधार पर इस सॉल्वर गैंग के मुख्य सरगना उदय ओझा के करीबी विक्की कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह उर्फ रंजन कुमार सिंह, पिता- मनोज सिंह, सा०- सरेया, थाना- तरैया, जिला- सारण को घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इनके घर से परीक्षा में सेटिंग कराने के लिए कई परीक्षार्थियों का एडमिड कार्ड, ब्लैंक चेक, एक नोट बुक जिसपर अन्य परीक्षार्थियों के नाम, बुकलेट नं०, रौल नं०, पैसो का लेन-देन एवं अन्य लेखा-जोखा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को उपस्थापन हेतु माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
> बरामद किये गये सामानों की सूचीः-
1. वन प्लस मोबाईल
2. पाँच बैंको का कुल सात ब्लैंक चेक
3. छह ई-स्टाम्प पेपर 100 रूपया का
4. एक हजार का स्टाम्प पेपर
5. दो नोट बुक