पुलिस ने 24 घंटे में 4 अपहृत/ गुमशुदा व्यक्तियों को किया बरामद।
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के दाउदपुर थाना द्वारा बीते 24 घंटे में 04 अपहृत/ गुमशुदा व्यक्तियों को किया बरामद।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार गुमशुदा/अपहृत की बरामदर्शी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को दाउदपुर थाना कांड संख्या - 17/24, 76/21, 56/22, 337/23 के अपहृता/गुमशुदा हुए कुल चार व्यक्तियों को बरामद किया गया।
इसमें प्रतिमा कुमारी, पिता देवनाथ यादव, ग्राम सीतलपुर थाना दाऊदपुर, किरण कुमारी पिता हरेन्द्र सिंह, ग्राम लगुनी थाना दाऊदपुर, चांदनी कुमारी पिता दिनेश प्रसाद, ग्राम टारबा थाना कोपा और हरेंद्र सिंह पिता स्व० रामायण सिंह, ग्राम दाउदपुर वैश्य टोला थाना दाउदपुर सभी जिला सारण शामिल हैं।