दर्दनाक हादसा: पानी टंकी को सफाई करता युवक गिरा, पेट व सीने में घुसा रॉड, मौत!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में गुरुवार को युवक अपने छत पर चढ़कर पानी टंकी सफाई कर रहा था। इधर टंकी सफाई कर लोहे की बनी सीढ़ी के सहारे छत से नीचे उतर रहा था, जहां उतरने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह दो मंजिला छत से गिर गया, जहां बीम पर लगे रॉड उसके पेट व सीने में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक गंगपुर सिसवन निवासी शिवजी प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार प्रसाद के रूप में पहचान हुई है। परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिंटू दो मंजिला छत पर चढ़ पानी टंकी की सफाई कर रहा था छत से उतरने के दौरान सीढ़ी से पैर फिसल गया और बीम में लगे रॉड पर आकर गिर गया, जिसे रॉड उसके सीने वह पेट के आर-पार कर गई।
इधर घर की महिलाएं कुछ गिरने की आवाज सुन छत पर चढ़ी तो देखी कि बीम के रॉड में गिरकर लटका हुआ है। यह देख महिलाए चिखने चिल्लाने लगी, तब आस-पास के लोगों ने छत पर चढ़कर युवक को रॉड से बाहर निकाला व तुरंत सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देख डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सदर अस्पताल सिवान पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वह पूरे ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। इधर एंबुलेंस गांव पहुंचते ही महिलाओं की चीख-पुकार से पुरा माहौल गामागीन हो गया। वही शव को देखने के लिए महिलाएं बुजुर्ग बच्चे पीड़ित के दरवाजे की ओर दौड़ लगा रहे थे। मृत पिंटू चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था। वह गंगपुर चट्टी पर एक छोटे से चाय व समोसे की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसके दो पुत्री सुहानी कुमारी और सानिया कुमारी व एक छोटा पुत्र आयुष कुमार है। जबकि पत्नी रंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। वही पिता शिवजी प्रसाद जवान बेटे की शव को देख छाती पीट-पीट कर रो रहे थे।