आयुष्मान कार्ड निर्माण में आई शिथिलता तो होगी कार्रवाई!
सिवान (बिहार): एसडीसी नीलम कुमारी ने सिसवन प्रखंड कार्यालय में आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा की। इस दौरान आयुष्मान कार्ड निर्माण संदर्भ में सीएससी व वीएलई द्वारा कार्य और जिम्मेवारी के प्रति बरती जा रही लापरवाही प्रति नाराजगी जताई व कहा कि कार्य में लापरवाही करने और जिम्मेवारी का सही निर्वहन नहीं करने वाले सीएससी व वीएलई पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रखंड के सभी एक्टिव व इनैक्टिव सीएससी व वीएलई को चिन्हित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने और वंचित लाभार्थियों ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाने के लिए सभी सीएससी वीएलई डीलर, आंगनबॉडी सेविका, जीविका सहित प्रखंड के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के सभी कर्मी सहित सीएससी तथा आयुष्मान भारत अभियान के ब्लॉक इंचार्ज उपस्थित रहे।