///जगत दर्शन न्यूज
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज के दहीभाता पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट पंचायत बनाने और बेहतर विकास के लिए पंचायत स्तरीय कमिटी का किया गया गठन! नीति आयोग द्वारा उँचकागाँव प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड योजना में शामिल किये जाने के बाद अब पंचायत स्तर पर समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसी कड़ी में आज प्रखंड के दहीभाता पंचायत में मुखिया चिन्ता देवी की अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन की मौजूदगी में पंचायत स्तरीय जीपीपीएफटी कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर नितेश कुमार तिवारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं पर विधिवत चर्चा की, जिसमें स्वस्थ, पोषण, शिक्षा, कृषि, रोज़गार और अन्य विषय शामिल हैं।
वहीं श्री तिवारी ने सभी को बताया कि किस तरह से सभी के सहयोग से दहीभाता पंचायत को एक मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जा सकता है। लोगों से बातचीत के दौरान नितेश कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा बहुत तरह की स्कीम चलायी जा रही है, जिसकी जानकारी नहीं होने कारण लोग उसका लाभ ठीक से नहीं उठा पाते है और लाभ से बंचित रह जाते है। इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने की ज़रूरत है ताकि समाज के आख़िरी व्यक्ति तक योजना का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।
साथ ही उन्होंने मुखिया जी, वार्ड सदस्य और बैठक में मौजूद सभी लोगो से आग्रह किया कि पंचायत में कोई भी लड़की अपनी पढ़ाई बिना पूरी किए बिना स्कूल ना छोड़े ये सुनिश्चित करने में सभी लोग साथ में आ कर एक दूसरे का सहयोग करें, ताकि एक शिक्षित समाज के साथ साथ शिक्षित पंचायत का भी निर्माण किया जा सके। वहीं प्रोग्राम लीडर कृति कुमारी ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड की व्यवस्था सुदृढ़ करने की योजना पंचायत स्तर पर ही बनायी जा रही है। इसके निराकरण को लेकर समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार की जायेगी।सुश्री कुमारी ने लोगों को शिक्षा को ले कर लोगों को जानकारी दी और उन्होंने शिक्षा पर विशेष बल देते हुए लोगों को बताया कि कैसे हम सब मिलकर अपने समाज को शिक्षित बना सकते हैं। वही पीरामल के राजेश पेरें ने स्कॉलरशिप के बारे मे सभी को बताया।
बैठक के दौरान मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उचकागांव प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड में शामिल किया गया है. इसके विकास को लेकर योजनाएं बनायी जा रही हैं। इसको लेकर दहीभाता पंचायत में विकास योजनाओं को मूर्त रूप देकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से पंचायत की साफ-सफाई तथा सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं से वंचित लोगों को जागरूक कर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का सभी वार्ड सदस्य को निर्देश दिया. वही पंचायत सेवक संदीप कुमार ने बताया कि सरकार के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत उँचकागाँव के सभी पंचायतो मे जी पी पी एफ टी का गठन किया जाना है। मौके पर पंचायत के बहुत सारे गणमान्य लोग मौजूद थे।