सांसद सीग्रीवाल ने सहारा इंडिया में लोगों के जमा किए गए पैसे को दिलाने की संसद में उठाई मांग!
सारण (बिहार): महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के सारण जिले के मशरक प्रखंड के धर्मासती गंडामन गांव के प्राथमिक विद्यालय में गत 16 जुलाई 2013 को विषाक्त भोजन खाने से 23 बच्चों की हुई मौत के बाद उन्हें आवास देने में हुए भेदभाव व राहत के रूप में मिली राशि के सहारा कम्पनी में जमा होने की वजह से जल्द-से-जल्द दिलाने की मांग संसद में उठाई। सांसद ने कहा कि मशरक प्रखंड के धर्मासती गंडामन गांव के सामुदायिक भवन में चल रहे प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 23 बच्चों की एक-एक कर मौत हो गयी थी और अनेको बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी थी। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी दु:खद घटना के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा धर्मासती गंडामन गांव को गोद लिया गया। गांव को गोद लेने के बाद प्रत्येक प्रभावित परिवार को आवास देने में बहुत भेदभाव किया गया, जिस कारण बहुत से प्रभावित परिवारों को आवास नहीं मिल सका। राहत के नाम पर सरकार द्वारा प्रत्येक प्रभावित परिवार को जो दो-दो लाख रुपये दिये गये थे, उसे भी सहारा के एजेंटों द्वारा लाभ दिलाने के नाम पर सहारा कम्पनी में जमा करा दिया गया। इस परिस्थिति में उपर्युक्त घटना के प्रभावित परिवार आज बहुत ही कष्ट में है। आर्थिक बदहाली में है और वे लोग मानसिक रूप से पीड़ित हो गए है। सांसद ने केन्द्रीय गृह मंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि उपर्युक्त घटना के सभी प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई की जाये।