अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी लूट / चोरी के कई कांडों में हैं वांछित।
बताया जाता है कि रविवार को रिलिवगंज थाना पुलिस टीम अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति मोहब्बत परसा बांध के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है तथा किसी गंभीर घटना कारित करने की फिराक में है। प्राप्त सूचना पर रिविलगंज थाना एवं दाउदपुर थाना की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पुछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के कम में दोनों अपराधियों को एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस एवम एक मोटरसाईकिल एवं लुटी गई दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-245/24, दिनांक-18.08. 2024, धारा 317(4)/317(2)/318(4)/338/336 (3) बि०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रिवीलगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी मुन्ना प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सोनु प्रसाद एवं मोहब्बत परसा गांव निवासी गौरी शंकर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र प्रद्युमन सिंह उर्फ छोटु के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों पूर्व के लूट/चोरी के कई कांडों में वांछित थे। उनके द्वारा रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24 एवं जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24 में लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है एवं दोनों कांड में लूटे गये 2 मोबाईल भी उनके निशानदेही पर बरामद किया गया है।
छापामारी दल में पु०अ०नि० सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, पु०अ०नि० नवलेश पासवान, थानाध्यक्ष, दाउदपुर, प्र०पु०अ०नि० मनीकांत कुमार, रिविलगंज थाना, सि0/656 संतोष कुमार, सि0/458 रविरंजन कुमार, सि०/583 विनित कुमार रिविलगंज थाना एवं सि0/275 विकास कुमार, जिला आसूचना इकाई मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनु प्रसाद का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- 1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24, दिनांक-27.07.2024, धारा-309 (4) बि०एन०एस० ।
2. जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24, दिनांक 30.07.2024, धारा-309 (4) बि०एन०एस० ।
3. रिविलगंज थाना कांड संख्या-128/21, दिनांक-27.03.2021, धारा-30 (ए) बि०म०नि०उ० अधि० ।
4. रिविलगंज थाना कांड संख्या-363/21, दिनांक 05.10.2021, धारा-379 भा०द०वि० । 5. कोपा थाना कांड संख्या-131/24, दिनांक-01.08.2024, धारा-303 (2) बि०एन०एस० ।
6. दाउदपुर थाना कांड संख्या-05/24, दिनांक 08.01.2024, धारा-379 भा०द०वि० ।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रद्युमन सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- 1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-363/21, दिनांक-05.10.2021, धारा-379 भा०द०वि० ।
2. मांझी थाना कांड संख्या-183/24, दिनांक-02.05.2024, धारा-392 भा०द०वि० ।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः-
1. पिस्टल-01, जिंदा कारतूस-04, चोरी के मोटरसाईकिल-01, लूटे गये मोबाईल-02