जय गुरुदेव जय सरकार के उद्घोष से शुरू हुआ बखरी मेला! पहले ही दिन पहुंचे लाखों श्रद्धालु!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के बखरी गांव स्थित आनंद बाग व सुंदर बाग मठ में सोमवार को जय गुरुदेव जय सरकार के उद्घोष के बीच दो दिवसीय संत मेला शुरू हो गया। दोपहर में मठाधीश राजबल्लभ दास उर्फ जंगली बाबा ने संत स्वामी जग्गनाथ दास व श्रीभगवान दास की समाधि पर बने मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद धुई घर व यज्ञशाला में पूजा अर्चना की। तब यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु कतारबद्ध हो आनंद बाग मठ व सुंदर बाग मठ में पूजा अर्चना कर जय गुरुदेव जय सरकार का उद्घोष करते हुये मठ की परिक्रमा की।
सोमवार की रात्रि में संत सम्मेलन में भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिसे नियंत्रित करने को प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीओ सीवान सदर व एसडीपीओ ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया।सम्मेलन के पहले दिन करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस दौरान अजीत गिरि, अर्जुन कुशवाहा, रवींद्र सिंह, अमित सिंह आदि ने भक्तों की सेवा की।