छीने गये मोबाईल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): छिनतई के कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दो अभियुक्तों को छीने गये मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के एक व्यक्ति से छपरा के कोनिया माई मंदिर के निकट से दो अज्ञात अपराधियों ने उनका मोबाइल छीन लिया था। पीड़ित संदीप कुमार, पिता बेचन राम, सा० बसही, थाना बन्देदासपुर, थाना तरवरपुर, जिला आजमगढ़ (उ०प्र०) ने थाना में इसका रिपोर्ट किया था।
पुलिस सूत्र के अनुसार पीड़ित व्यक्ति से कोनिया माई मंदिर के पास मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर उनका मोबाईल छीन लिया गया। इस संबध में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-426/24, दिनांक-18.08.2024, धारा-304 बि०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान के कम में प्राप्त आसूचना के आधार पर दो अभियुक्तों प्रभात कुमार एवं नितिश कुमार को छीने गये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनो गिरफ्तार अभियुक्त भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ही रतनपुरा निवासी सुनिल कुमार रजक के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और मनीष पंडित के 21 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान पु०नि० सुभाष ठाकुर, थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।