कार्यपालक पदाधिकारी ने एप्रोच सड़क पर जलजमाव को लेकर किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): हसनपुरा नगर पंचायत के हसनपुरा सरैया को जोड़ने वाले एप्रोच सड़क का मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज ने निरीक्षण किया।
इस संबंध में बताया जाता है कि यह सड़क ईंटकरण है, जहां सड़क पर नाले का पानी गिराया जा रहा है, जिससे आने-जाने राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उस मार्ग के किनारे स्थित गृहस्वामी को अधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़क पर पानी ना गिराएं, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है।
बता दें की कुछ घरों से सड़क पर ही नाले का पानी गिरने से सड़क कीचड़मय और गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिससे हमेशा जान जोखिम में डाल कर इस मार्ग से राहगीर आते-जाते है।
हसनपुरा नगर पंचायत की हुए मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक!
हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक उप मुख्य पार्षद कुलसुम निशा की अध्यक्षता में व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडा पर विचार-विमर्श भी किया गया।