सड़क किनारे की अतिक्रमण पर चल गया बुलडोजर, टूटे दर्जनों घर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी एवं कौरुधौरु पंचायत स्थित सड़क किनारे की अतिक्रमित जमीन से गुरुवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल तथा सीओ की देखरेख में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। माँझी के सीओ सौरभ अभिषेक और माँझी थाना के पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में यह कारवाई की गई।
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर डुमरी मुख्य सड़क के किनारे स्थित युगेश्वर यादव, लालबाबू यादव, श्री राम यादव, राजेश यादव, वकील यादव, प्रभुनाथ ओझा तथा छोटे ओझा के द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। वही कौरुधौरु गाँव में दूध नाथ साह, जवाहर महतो, राजीव कुमार, शिव प्रसाद साह तथा प्रभुनाथ महतो के घरों से अतिक्रमण हटाया गया।
वहीं माँझी के सीओ ने बताया की इन दोनों जगह पर सड़क किनारे अवैध तरीके से कब्जा किया गया था, जिनके विरुद्ध आज कार्रवाई की गई। पदाधिकारियों ने अवैध जमीन कब्जा करने वालो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा कब्जा हुआ तो पुनः प्रशासनिक कारवाई निश्चित होगी।