हरिद्वार से भूमिपरी करते माँझी पहुंचे डंडी बाबा का हुआ स्वागत, करेंगे बासुकीनाथ धाम में बाबा के दर्शन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: विश्व कल्याण के उद्देश्य से अपने संकल्प को पूरा करने दस माह पूर्व हरिद्वार से दण्ड प्रणाम (भूमिपरी) करते गुरुवार को बिहार के मांझी चेकपोस्ट पर पहुंचे शिव दयाल राउत उर्फ डंडी बाबा का उत्पाद पुलिस के एएसआई समेत लोगों ने पूरे आदर के साथ स्वागत किया। बिहार के मधुबनी जिला निवासी शिव दयाल राउत उर्फ डंडी बाबा ने बताया कि विश्व कल्याण को लेकर वे यात्रा पर निकले हैं।
उन्होंने बताया कि बहुत दिन पहले वे साइकिल से हरिद्वार से झारखंड के बैधनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं। इधर दस माह की यात्रा में जगह- जगह लोगों द्वारा बहुत ही सम्मान मिला है। सहयोगी महेश्वर राउत ने बताया कि इस यात्रा में उनके साथ एक साइकिल है जिसपर वे अपने भोजन बनाने एवं सोने का सामान साथ लेकर चल रहे हैं। इस यात्रा का समापन झारखंड के बासुकीनाथ धाम में बाबा के दर्शन के बाद होगा।