ट्रेन से गिरकर महिला की मौत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के पश्चिम भोला ढाला और माने ढाला के बीच गुरुवार को किसी ट्रेन से गिरकर एक 20 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मृत महिला के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार वह लखीमपुर असम की ज्योति कुमारी बतायी जाती है। घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर कुछ देर बाद पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस व रेल पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना दोपहर की बताई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला ढाला और माने ढाला के मध्य अप व डाउन ट्रैक के बीच लहूलुहान पड़ी महिला के शव पर डाउन ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी की चालक की नजर पड़ी तो उसने तत्काल इसकी सूचना दाउदपुर स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने दाउदपुर थाना पुलिस को सूचित किया। कुछ देर बाद 112 नंबर वाहन के साथ एएसआई योगेंद्र प्रसाद पुलिस बल व चौकीदार दशरथ मांझी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि मृत महिला के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। वह ब्लैक रंग का पैंट व चेकदार कुर्ती पहने हुए है। शव को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।