एक पेड़ माँ के नाम: कृषि विज्ञान केन्द्र में लगाए गए मौसंबी के दर्जनों पेड़!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी के परिसर में गुरुवार को विशेषज्ञों एवं कर्मचारियों द्वारा मौसंबी के दर्जनों पेड़ लगाए गए। उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र चंदोला ने बताया कि वर्तमान में ऐसे अभियान को चलाया जाना बहुत ही जरूरी है। इस अभियान में मरुस्थलीकरण को रोकने और भूमि को हरा भरा करने की अपार क्षमता है।
उन्होंने बताया कि कारखानों और गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है साथ ही ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ रही है। ऐसे में स्वच्छ हवा लेने के लिए पेड़ लगाना बहुत ज़रूरी है। डॉ रातुल मौनी राम ने बताया कि पेड़ लगाना टिकाऊ खेती के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है। डॉ कन्हैया कुमार ने बताया कि पेड़ मिट्टी के उर्वरक शक्ति को बढ़ाने में सहायक हैं। डॉ विजय कुमार ने भी वृक्षारोपण का संदेश दिया। मौके पर डॉ चैतन्या, अमित कुमार, रामा रंजन, रवि रंजन, राकेश कुमार, उमाशंकर, अविनाश पांडेय आदि मौजूद थे।