आयुष्मान कार्ड बनाने में हसनपुरा तीसरे स्थान पर!
सिवान (बिहार): जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में हसनपुरा तीसरे स्थान पर। आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में रविवार को जिले में हसनपुरा प्रखंड तीसरे स्थान रहा। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को हसनपुरा में कुल 560 आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
वहीं आयुष्मान कार्ड के कार्यों में तेजी लाने को लेकर सिसवन में बनाया गया कंट्रोल रूम। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कराया जा रहा है। वही कार्यों में तेजी लाने को लेकर अब कंट्रोल रूम बनाया गया है।