धनौरा गरीबनाथ मंदिर में हुआ महाआरती!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येंद्र कुमार शर्मा: गरीबनाथ मंदिर धनौरा में महाआरती का आयोजन किया गया। सारण जिले के प्रसिद्ध गरीबनाथ मंदिर धनौरा में श्रावण मास के चौथे सोमवार को शुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भक्तो का तांता लगा रहा।
सायंकाल में गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें धनौरा, कोठियां गांव के भक्तो जिसमें महिला,पुरूष के साथ बच्चों का उत्साह देखते ही बनता रहा।
महाआरती में ग्रामीण युवा कलाकार दीपु उपाध्याय एवं सत्येंद्र सिंह के मधुर स्वर में गाया गया। "महादेव की आरती में मनवा लगाव हो" एवं "हर-हर महादेव शम्भू काशी विश्वनाथ गंगे" पर महाआरती में उपस्थित भक्त करतल ध्वनि के साथ झूम उठे।
बीती रात्री में मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय कलाकार के साथ समिति के सदस्य उपस्थित रहे।