सारण जिला साइबर थाना को मिला अव्वल स्थान!
सारण (बिहार): आर्थिक अपराध इकाई बिहार द्वारा सारण जिला साइबर थाना को प्रथम छमाही-2024 और जुलाई माह में समग्र प्रदर्शन के लिए मिला अव्वल स्थान।
आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा बिहार के सभी जिला साइबर थानों का समग्र प्रदर्शन रैंकिंग जारी किया जाता है। इस बार जारी किये गए रिपोर्ट में सारण जिला साइबर थाना द्वारा जुलाई माह में कुल- 32 कांड दर्ज कर 06 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई। साथ ही साइबर थाना द्वारा होल्ड कराये गए कुल रकम 3716092 रुपया में से 1419116 रुपया रिफंड (38.19% रिकवरी) कराया गया | सारण साइबर थाना द्वारा सभी मानदंडो को पूरा करने के लिए निर्धारित कुल- 176 अंक में से 159 अंक लाकर पुरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है।
साथ ही, सारण जिला साइबर थाना द्वारा प्रथम छमाही (जनवरी से जून-2024) में कुल- 124 कांड दर्ज कर 20 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी किया गया और होल्ड कराये गए कुल रकम 8085410 रुपया में से 1193000 रुपया रिफंड (14.75% रिकवरी) कराया गया | इस अवधि में सभी मानदंडो को पूरा करने के लिए निर्धारित कुल- 176 अंक में से 164 अंक लाकर आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा जारी रैंकिंग में दुबारा अव्वल स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर सारण एसपी ने बताया कि यह उपलब्धि सारण साइबर थाना टीम के कर्तव्य के प्रति निष्ठा, समर्पण व टीम वर्क से ही संभव हो पाया है। इन दोनों उपलब्धियां के लिए सारण पुलिस पुरे जिलेवासियो को श्रेय देती है और आगे भी सहयोग की अपेक्षा करती है। सारण पुलिस इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित है।
सारण पुलिस सभी से निवेदन करती है कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की सुचना तुरंत जिला साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें। साथ ही, सोशल मीडिया ( Facebook, Instagram, Youtube, Whatsapp, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें। ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है।