बढ़ते अपराध, ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर राजद महिला प्रकोष्ठ ने निकाला कैंडल मार्च!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बिहार में बढ़ते अपराध, ध्वस्त कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के विरोध में राजद महिला प्रकोष्ठ के द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व राजद के महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अपर्णा साह ने किया। यह कैंडल मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद चौक पर पहुंची, जहां बिहार में बढ़ते अपराध और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, अपराध के खिलाफ राजद नेता एवं नेत्री ने जमकर विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के अलावा राजद के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। अपराध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई लगाम नही है।