नाव पर हो रही थी शराब की तस्करी, भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ नाव जब्त!
सारण (बिहार): सारण जिले में लगातार शराब माफियाओं और शराबियों पर नकेल कसा जाता है इसके बावजूद भी छिपते छिपाते शराब तस्करी का मामला आते ही रहता है। वहीं जिले के माँझी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
दरअसल माँझी थाना पुलिस ने जई छपरा के निकट सरयू नदी से एक नाव को 315 लीटर विदेशी शराब के साथ जब्त किया है। माँझी थाना अध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार जब्त नाव से सरयू नदी के रास्ते छिप कर शराब की तस्करी की जा रही थी।
बताया जाता है कि माँझी थानान्तर्गत जई छपरा के निकट सरयू नदी में नाव से शराब तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसी सूचना के आधार पर माँझी पुलिस टीम द्वारा छापामारी किया गया। वहीं छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध अवस्था में सरयू नदी में नाव दिखी। वहीं नाव की तलाशी की गई तो उसपर 315 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं नाव सहित शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।