विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता ग्राम सभा का हुआ आयोजन!
भू अभिलेख को अद्यतन करने व जमीनी विवाद को खत्म कराने हेतु हो रहा है भू सर्वे!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर लेजुआर पंचायत भवन परिसर तथा बनवार शिव मंदिर के परिसर में शनिवार को मुखिया प्रतिनिधि ध्रुपदेव गुप्ता एवं गोबरही पंचायत में चंदूउपुर स्थित किसान भवन परिसर में मुखिया सुनील सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गौरव कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम द्वारा भू धारियों को सर्वेक्षण के लिए आवश्यक कागजात तैयार करने सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भू अभिलेख को अद्यतन करने व जमीनी विवाद को खत्म कराने के उद्देश्य से विशेष सर्वे कार्य करा रही है।
उन्होंने अगले 15 दिनों के अंदर सर्वे कैंप में निर्धारित प्रपत्र एक, दो, तीन को भरकर आवश्यक कागजातों व खतियान, केबाला, राजस्व रसीद, वंशावली, बंटवारानामा आदि कागजात संलग्न करते हुए जमा करने की लोगों से अपील की। लेजुआर में आयोजित ग्राम सभा में एएसओ सुशांत राज, निलेश कुमार पाल सहित मुखिया प्रतिनिधि सरपंच धुरी ठाकुर, शिवजी सिंह, बसावन प्रसाद, राजू सिंह, परमात्मा सिंह, शंभू साह, नवल सिंह, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वही चंदउपुर में पंचायत के सरपंच भरत सिंह, सुनील सिंह आदि लोग शामिल थे। मुखिया प्रतिनिधि ध्रुपदेव गुप्ता ने बताया कि सर्वे टीम के द्वारा लेजुआर पंचायत के दो अलग-अलग स्थानों पर भू सर्वे कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को जगरुक किया गया, जिसमें लोगों को भू सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी दी गई है।