ट्रक ने कार में मारी टक्कर, कार क्षतिग्रस्त, चालक घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: छपरा- सिवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर शनिवार को दाउदपुर थाना के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने विपरीत दिशा में जाकर एक कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया, जिनका प्राथमिक उपचार नजदीक के किलनिक में कराया गया। वहीं घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जख्मी कार चालक सह ऑनर चैनपुर निवासी रजनीश कुमार गुप्ता बताए जाते हैं। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच दाउदपुर थाना पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि रजनीश चैनपुर से वर्कर को लेकर अपनी एक्सक्यूभी वाहन से सोनपुर अपने दुकान पर जा रहे थे। तभी छपरा की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट के तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने अचानक विपरीत दिशा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय कार का एयरबैग खुल गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। थाना के समीप आए दिन हो ही इस तरह के हादसे को लेकर लोगों का कहना है कि सड़क किनारे प्रशासन द्वारा जब्त कर खड़े किए गए ट्रक वाहन कहीं न कहीं दुर्घटना के कारण बन रहे हैं। बताते चलें कि एक दिन पहले भी थाना के समीप इसी तरह का हादसा हुआ था।