बखरी मेले को लेकर पुलिस एलर्ट, उपद्रवकारियों पर रहेगी नजर!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के बखरी गांव स्थित आनंद बाग व सुंदरबाग मठ में सोमवार से शुरू होने वाला दो दिवसीय संत मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। इस संबंध में आंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। बताया जाता है कि मेले में उपद्रव करने वाले पर पुलिस सख्त रहेगी। जीरो टॉलरेंस के आधार पर कोई भी पकड़ में आ जाएगा तो उस पर कार्रवाई निश्चित है। मेले में लोगों की सुरक्षा को लेकर भारी सुरक्षा बलों के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।
बताते चले की जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बखरी में प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन के दिन मेले का आयोजन होता है, जिसमे दूर दूर से लाखों की संख्या में साधक भ्रमण करने आते है। वही बच्चों और महिलाओं के लिए छोटे बड़े झूले के साथ आकर्षक रूप से श्रृंगार प्रसाधन की भी दुकानें सज जाती है। भीड़ इतनी जबरदस्त होती है कि कभी कभी नियंत्रण भी मुस्किल हो जाता है। वही इस बार सिवान पुलिस एलर्ट है।