मद्यनिषेध महासमकालीन अभियान विशेष
शराब से प्रभावित बस्ती में चला जन जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार): पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत चलाए जा रहे मद्यनिषेध महासमकालीन अभियान के दौरान शुक्रवार को बनियापुर थाना अंतर्गत ग्राम चोरौवां के शराब से प्रभावित बस्ती में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को शराब से होने वाली समस्या से अवगत कराया गया। वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा शराब का उपयोग न करने का प्रण लिया गया, जो बहुत ही सराहनीय कदम है।
वहीं इस दौरान सारण पुलिस ने कहा कि आप सभी प्रबुद्ध व्यक्ति से भी निवेदन है कि अपने अपने स्तर से शराबबंदी क़ानून को शत प्रतिशत लागू कराने में अपना सहयोग प्रदान करें एवं शराब के सेवन से होने वाले समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करें।