मारपीट एक में युवती घायल, सर्पदंश से एक अन्य युवती अचेत!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती घायल हो गई। घायल जयुवती गयासपुर मठिया गाँव निवासी भूषण शर्मा की पुत्री गीतांजलि कुमारी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया है।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में ही मंगलवार को सांप काटने से एक युवती उचेत हो गई। युवती गयासपुर मठिया गाँव निवासी निवासी उमाशंकर की पुत्री निकिता कुमारी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया गया।