कुमना कबीर पंथी मठ के कहानी!
मठ को क्षतिग्रस्त करना पड़ा महंगा, सीओ ने पंचायती योजना पर लगाई रोक।
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के जलालपुर प्रखंड के अनवल पंचायत के साधपुर बल्ली गांव में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित कबीर पंथी मठ को क्षतिग्रस्त करना मुखिया प्रतिनिधि बीरेंदर सिंह को महंगा पड़ा।सीओ अविनाश कुमार ने मठ की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में मालूम चला कि मठ के जमीन पर पंचायत योजना मद से खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। उसके बाद जलालपुर सीओ अविनाश कुमार तत्काल पंचायत सचिव को निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
इस दौरान सीओ ने कहा कि बिना अनापत्ति प्रमाण-पत्र के योजना का कार्य कैसे कराया जा रहा है। जबकि मठ एक निबंधित संस्था है। अगर पुनः निर्माण कार्य होता है। तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कोपा थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद भी मौके पर उपस्थित रहे। जलालपुर सीओ अविनाश कुमार ने कोपा थाना अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद को निगरानी करने का भी निर्देश दिया।
मालूम हो कि मठ के महंथ अनिल भगत ने सारण एसपी के पास लिखित शिकायत की थी कि कबीर पंथी मठ को जबरन क्षतिग्रस्त कर जमीन कब्जा किया जा रहा है, जिसमें चार लोगों को आरोपित भी किया था।