नाबालिग से रेप का आरोपी शफीउल्लाह पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार!
देवरिया (यूपी): यूपी के देवरिया में नाबालिग से रेप के आरोपी शफीउल्लाह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बीते रविवार को वह पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया था, जिसके बाद फौरन पुलिस ने तीन टीमें बनाई और रात दो बजे के लगभग सोनुघाट के पास मुठभेड़ के दौरान शफीउल्लाह को दबोच लिया। यूपी पुलिस द्वारा उसे घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया अजय है, जहां उसका इलाज़ चल रहा है। गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी है।
गौरतलब है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में रविवार की सुबह सात साल की एक बच्ची अपने ही मोहल्ले स्थित दुकान में दूध लेने पहुंची थी, जहां दुकानदार द्वारा उसके साथ दुकान के भीतर दरिंदगी की गई। लड़की के रोने की आवाज आई तो लोग पहुंचे और बच्ची को अस्त-व्यस्त देखा। इसपर उन्होंने आरोपी दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी।