सारण का चर्चित बाल गायक सुल्तानगंज में कावरियों का मन मोहा!
सारण (बिहार): सारण जिले के चर्चित बाल गायक रौनक रतन ने सुल्तानगंज के तारापुर खैरा में पर्यटन विभाग द्वारा श्रावणी मेला में आयोजित कावरियों के लिए विषेश कार्यक्रम में शिव भजन और अपनी सुमधुर गायकी से कावरियों का मन मोहा।
बता दे कि इस बार पर्यटन विभाग के द्वारा सुल्तानगंज के समीप जिला मुंगेर रामपुर खैरा में श्रावणी मेला के अंतर्गत शिविर तथा कावरियों के मनोरंजन हेतु संस्कृतिक भक्ति मंच का आयोजन किया गया है, जिसमे चर्चित और मशहूर गायक कलाकारो को प्रत्येक दिन आमंत्रित किया गया है। बीती शनिवार की शाम को इसी मंच से रौनक रतन के एक से एक भक्तिमय प्रस्तुति ने शिव भक्त श्रोताओं का मन मोह लिया। रौनक रतन ने भजनों के क्रम में सत्यम शिवम् सुंदरम, ऐसी सुबह न आए आए न ऐसी शाम, मशहूर भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, डिमक डीमक डमरू बाजे, अपने ही पिता रत्नेश रतन के लिखे गीत आओ गजानन और भोजपूरी गीत बालम छोड़ दीं कामवां सगरी, चलीं भोला के नगरी ना, जैसे पारंपरिक कजरी धुन गाकर खूब तालियां बटोरी। पर्यटन विभाग का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रौनक रतन ने ये भी बताया कि ऐसे मंचो से हम जैसे कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।